
एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने सालासर टेक्नो (Salasar Techno) के लिए 275-279 के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 310-320 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 255 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 15 सितंबर को सालासर टेक्नो का शेयर 282.85 रुपये पर बंद हुआ। 22 अगस्त 2017 को यह शेयर 198 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 27 जुलाई 2017 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 289.35 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 264.38 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि सूचीबद्ध होने के बाद बिक्री के दबाव से इस शेयर में 30% से अधिक गिरावट दर्ज की गयी। 200-210 के स्तरों पर समर्थन मिलने और व्यापक सूचकांक में तेजी के साथ यह ऊपर चढ़ने लगा। वर्तमान में, यह दैनिक चार्ट पर एक "बुल फ्लैग" पैटर्न बना रहा था, जो प्रकृति में तेजी है। शुक्रवार को शेयर ने वॉल्यूम में वृद्धि के साथ 4% से अधिक बढ़त दर्ज की और पैटर्न ब्रेकआउट किया। ऐसे में आने वाले दिनों में इस शेयर में खरीदारी जारी रह सकती है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2017)
Add comment