संवत 2073 के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए।
ऐक्सिस बैंक के निराशाजनक वित्तीय नतीजों से बैंक सेक्टर में कमजोरी आयी, जिसका पूरे बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। सुबह बीएसई सेंसेक्स मंगलवार के 32,609.16 के बंद स्तर की तुलना में मामूली वृद्धि के साथ 32,518.56 पर खुला और अंत में 24.81 अंक या 0.08% की हल्की कमजोरी के साथ 32,584.35 अंक पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 32,670.32 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,462.85 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,234.45 के पिछले बंद भाव के मुकाबले कमजोरी के साथ 10,209.40 और 23.60 अंक या 0.60% नीचे 10,210.85 अंक पर समाप्त हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,236.45 और निचला स्तर 10,175.75 रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.60% की कमजोरी के साथ 11.54 अंक पर बंद हुआ। कुल शेयरों की बात करें तो आज बीएसई में 1,282 शेयरों में तेजी, जबकि 1,391 शेयरों में गिरावट रही। साथ ही इसके 138 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों में सपाट कारोबार रहा। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप सपाट रहे। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.11% की कमजोरी और निफ्टी स्मॉल में 100 0.16% की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4.52%, पावर ग्रिड में 4.00%, विप्रो में 1.92%, ओएनजीसी में 1.75%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.61% और एनटीपीसी में 1.48% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ऐक्सिस बैंक में 9.52%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.96% सिप्ला में 3.26%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.77%, ल्युपिन में 1.66% और सन फार्मा में 1.25% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 14 शेयर तेजी और 36 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 12 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2017)
Add comment