संवत 2074 के मुहुर्त कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बजार में गिरावट दर्ज की गयी।
दीपावली के मौके पर हुए मुहुर्त कारोबार के बाद गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स का सूचकांक 194.39 अंकों या 0.60% की गिरावट के साथ 32,389.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 87.90 अंकों (0.86%) की कमजोरी के साथ 10,146.55 पर बंद हुआ। मुहुर्त कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 32,663.06 पर भी पहुँचा, मगर हरे निशान में जमा नहीं रह सका। वहीं कल छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी कमजोरी आयी। बीएसई स्मॉलकैप को छोड़ कर सभी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं प्रमुख शेयरों की बात करें तो बीएसई में भारती एयरटेल, ल्युपिन, इन्फोसिस, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और डॉ रेड्डीज के अलावा बाकी सभी शेयर टूटे। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2017)
Add comment