एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) का अनुमान है कि ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स (Allcargo Logistics) के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों की अवधि में 251 रुपये तक जा सकती है।
यह भाव कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत से 20% अधिक है। एसएमसी ने वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी की 11.94 रुपये की प्रति शेयर अनुमानित आय पर 21 के पी/ई अनुपात के मूल्यांकन पर 251 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
एकीकृत रसद का समाधान मुहैया कराने वाली ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह बहुआयामी परिवहन संचालन, कंटेनर फ्रेट स्टेशन संचालन और परियोजना एवं इंजीनियरिंग समाधानों में विशेष रसद सेवाएँ देती है। ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स प्रबंधन को आने वाले वर्षों में घरेलू खपत और अर्थव्यवस्था में वृद्धि से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में इजाफा होने की उम्मीद है। इसी के सहारे कंपनी ने 2020 तक आमदनी के 12,000 करोड़ रुपये तक पहुँचने की उम्मीद भी जतायी है। ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने अगले 3-5 वर्षों में 700-1,000 करोड़ रुपये की लागत से अपने भंडारण क्षेत्र को 30 लाख लर्ग फट से बढ़ा कर 1 करोड़ वर्ग फीट तक करने की भी योजना बनायी है। इसके अलावा यह 100 करोड़ रुपये के निवेश से दिल्ली के बाहर भी जमीन खरीदेगी।
इस समय भारत में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र का अधिकतर कार्य असंगठित है, मगर जीएसटी से इस क्षेत्र की कंपनियों की संगठित क्षेत्र में स्थिति मजबूत होगी। साथ ही ग्राहकों को जीएसटी के तहत सेवा कर का भुगतान करने की अनुमति होगी। जीएसटी इस क्षेत्र के विकास में काफी लाभदायक होगा, जिससे ऑलकार्गो को भी फायदा होगा। आने वाले समय में ऑलकार्गो अपने विविध नेटवर्क और उत्पादों का लाभ उठा कर अपने व्यापार क्षेत्र में अपनी लीडरशिल और मजबूत करेगी। भारत में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के साथ ही यह नये बाजारों में अपने पैर जमाने पर ध्यान देगी।
कुल मिला कर ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स मौजूदा 13.5% नियोजित पूंजी पर रिटर्न को आने वाले वर्षों में 18-20% तक पहुँचाने पर बरकरार रहेगा। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2017)
Add comment