ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने 2018 में 15 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है।
एंजेल ने बैंकिंग/गैर-बैंकिंग, मीडिया, रियल एस्टेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में से खरीदारी के लिए 15 शेयर चुने हैं। ब्रोकिंग फर्म ने लक्ष्य सहित इन शेयरों में खरीदारी के लिए तर्क भी दिये हैं।
डीएचएफएल (लक्ष्य 712 रुपये) - बेहतर पूँजी पर्याप्तता और बढ़ती माँग से अगले 2-3 सालों में कंपनी द्वारा दिये जाने वाले ऋण में 235 तक बढ़त हो सकती है। कंपनी ने डीएचएफएल प्रामेरिका में 50% हिस्सेदारी बेच कर 1,969 करोड़ रुपये जुटाये, जिससे इसका सीएआर 400 आधार अंक बढ़ा। इससे कंपनी के विकास को 2-3 वर्षों तक मदद मिलेगी। एंजेल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में इसकी प्रति शेयर आय 49.7 रुपये होगी।
करुर वैश्य बैंक (केवीबी) (लक्ष्य भाव 161 रुपये) - अगले 2 वित्त वर्षों में केवीबी की ऋण ग्रोथ 11% और जमा राशि में 9% की दर से वृद्धि होने की उम्मीद है। इससे पहले वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान कंपनी की एनआईएम 25 आधार अंक बेहतर हुई। एंजेल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में इसकी प्रति शेयर आय 14.1 रुपये होगी।
एशियन ग्रोनिटो (लक्ष्य भाव 639 रुपये) - कंपनी ने प्रीमियम क्षेत्र में कई नये उत्पाद उतारे हैं, जिससे भविष्य में इसका लाभ मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है। अगले 2-3 वर्षों में कंपनी की बी2सी बिक्री मौजूदा 35-36% से 50% तक बढ़ने की सभावना है। साध ही अगले 2 वित्त वर्षों में इसकी आमदनी 10% सीएजीआर की दर से बढ़ कर 1,286 करोड़ रुपये तक पहुँच सकती है। एंजेल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में इसकी प्रति शेयर आय 21.6 रुपये होगी।
ब्लू स्टार (लक्ष्य 883 रुपये) - ब्लू स्टार बारत की सबसे बड़ी एसी कंपनियो में से एक है। कंपनी का रूम एसी व्यापार भी पिछली कई तिमाहियों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। मजबूत ब्रांड इक्विटी और स्पलिट एसी में उच्च बाजार हिस्सेदारी के साथ एंजेल ने इसके लिए बेहतर विकास की उम्मीद जतायी है। एंजेल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में इसकी प्रति शेयर आय 22.3 रुपये होगी।
सियाराम सिल्क मिल्स (लक्ष्य 813 रुपये) - कंपनी के पूरे देश में 1,600 डीलर और व्यापार साझेदार हैं। सियाराम सिल्क की बिक्री भविष्य में 1,981 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 123 करोड़ रुपये तक पहुँचने की उम्मीद है। एंजेल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में इसकी प्रति शेयर आय 26.2 रुपये होगी।
मारुति सुजुकी (लक्ष्य 10,619 रुपये) - मारुति की यात्री वाहन क्षेत्र में 52% हिस्सेदारी है। जनवरी 2018 में स्विफ्ट हैचबैक का लॉन्च होना औऱ गुजरात संयंत्र की क्षमता बढ़ने से निकट भविष्य में आय के मुख्य कारक है। वहीं एंजेल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में इसकी प्रति शेयर आय 364.0 रुपये होगी।
टीवी टुडे (लक्ष्य 500 रुपये) - मीडिया कंपनी के प्रमुख चैनल आज तक लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जो कि हिंदी का न. 1 खबरिया चैनल है। साथ ही इसके अंग्रेजी चैनल इंडिया टुडे के दर्शकों की भी संखाय बढ़ रही है। इसिलए एंजेल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में इसकी प्रति शेयर आय 20.5 रुपये होगी।
इसके अलावा ब्रोकिंग फर्म ने वित्त वर्ष 2018-19 में 14.0 रुपये की प्रति शेयर आय के साथ म्युजिक ब्रॉडकास्ट को 434 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने की सलाह दी है। साथ ही केईआई इंडस्ट्रीज (लक्ष्य 436 रुपये), जीआईसी हाउसिंग (लक्ष्य 655 रुपये), नवकार इंडस्ट्रीज (लक्ष्य 265 रुपये), अल्केम लैब (लक्ष्य 2,341 रुपये), एलऐंडटी फूड्स (लक्ष्य 102 रुपये), सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (लक्ष्य 400 रुपये) और रुचिरा पेपर (लक्ष्य 244 रुपये) में खरीदारी की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2018)
Add comment