शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कमिंस इंडिया (Cummins India) को 1,104.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने कमिंस इंडिया (Cummins India) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 1,104.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य इसके मौजूदा शेयर भाव से 22% अधिक है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में प्रति शेयर आय (EPS) 32.41 रुपये होगी, जिस पर 34.07 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 1,104.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
विद्युत उत्पादन, औद्योगिक और मोटर वाहन बाजार के लिए डीजल और प्राकृतिक गैस इंजन का उत्पादन करने वाली कमिंस इंडिया में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि इस समय यह अपनी स्थापित क्षमता में से 65% का संचालन कर रही है और घरेलू स्तर पर निर्यात रिटर्न और निजी खर्च बढ़ने से कंपनी के लिए बहुत संभावनाएँ है। कंपनी प्रबंधन को चालू वित्त वर्ष में घरेलू बिक्री में 5-10% की वृदधि की उम्मीद है। इससे पहले चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कमिंस इडिया की रेलवे को इंजन बिक्री में 44% और निर्माण में 14% की बढ़त हुई। कंपनी को भविष्य में सड़क निर्माण गतिविधियों में पोर्टेबल कंप्रेसर, निर्माण संबथित उपकरण और वाणिज्यिक वाहनों की माँग के कारण इन क्षेत्रों में तेजी बने रहने की भी उम्मीद है। कमिंस इंडिया को सरकार के विकास के नये कार्यक्रमों से भी काफी उम्मीद हैं, जैसे कि भारतीय रेलवे के 3,500 किमी नयी पटरियाँ बिछाने से पटरी के रखरखाव की मशीनों की माँग बढ़ेगी और कोल मंत्रालय के 2020 तक 100 करोड़ टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य से भारी वजन वाले उपकरणों के बाजार का विस्तार होगा, जिससे कंपनी के लिए भी नये अवसर होंगे।
कंपनी प्रबंधन के मुताबिक भारतीय नौसेना और तटरक्षा के आंतरिक जल विस्तार पर जोर देने और अपने बेड़े को बढ़ाने जैसे कदमों से अगले वित्त वर्ष में समुद्री प्रणोदन (Marine Propulsion) और डीजल जेनसेट बाजार का विस्तार होगा, जिससे कंपनी को बेहतर ग्रोथ मिलेगी। साथ ही अगले वित्त वर्ष से कंपनी का पूँजीगत व्यय 100 के 150 करोड़ रुपये के बीच रहेगा। इसके अलावा कई सरकारी योजनाओं से मिले लाभ से कंपनी का विकास लगातार बेहतर रहा है। आगे भी अपनी तकनीक, मजबूत स्थानीय संचालन, उपभोक्ता संबंध और सर्विस सपोर्ट के दम पर कमिंस इडिया नये अवसरों का लाभ उठाने के लिए शानदार स्थिति में है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"