बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयर ने बीएसई पर आईपीओ के इश्यू भाव की तुलना में 29.33% की शानदार बढ़त के साथ शुरुआत की है।
बैंक का शेयर बीएसई पर 375 रुपये के इश्यू भाव के मुकाबले 485 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है। करीब पौने 11 बजे यह बीएसई पर इश्यू भाव के मुकाबले 92.45 रुपये या 24.65% की मजबूती के साथ 467.45 रुपये पर है।
15 से 19 मार्च तक खुले बंधन बैंक (Bandhan Bank) के आईपीओ (IPO) इश्यू को 14.59 आवेदन मिले थे। बैंक को 4,473 करोड़ रुपये के इश्यू को कुल 8.35 शेयरों के मुकाबले 121.81 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले। इनमें योग्य-संस्थागत निवेशकों द्वारा आरक्षित हिस्से को 38.67 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए तय शेयरों के मुकाबले 13.89 गुना आवेदन भेजे गये। आईपीओ इश्यू से पहले बंधन बैंक ने एंकर निवेशकों से 1,342 करोड़ रुपये जुटाये थे। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2018)
Add comment