प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई (BSE) 11 मई से 200 से अधिक कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त करने जा रहा है।
इन कंपनियों के शेयरों में 6 महीनों से अधिक समय से कारोबार रद्द होने के कारण बीएसई ने यह घोषणा की है। बीएसई ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब प्राधिकारी कथित रूप से अवैध पूँजी प्रवाह के लिए इस्तेमाल होने के कारण शेल कंपनियों पर शिकंजा कस रहे हैं।
दो अलग-अलग सर्कुलरों में से एक में बीएसई ने कहा है कि 6 महीनों से अधिक समय से जिन 188 कंपनियों के शेयरों में कारोबार निलंबित है, उनकी सूचीबद्धता 11 मई से खत्म हो जायेगी। साथ ही शेयर सूचकांक ने अन्य सर्कुलर में कहा कि उन 14 कंपनियों की भी सूचीबद्धता समाप्त की जायेगी, जिनके शेयरों में 06 महीनों से अधिक समय से कारोबार निलंबत है और वे परिसमापन या परिसमाप्त प्रक्रिया के अंतर्गत हैं। (शेयर मंथन, 10 मई 2018)
Add comment