शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

100 से अधिक शेयरों ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

बाजार में गिरावट के बीच आज 100 से अधिक शेयरों ने 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ है।

कच्चे तेल की कीमतों के 80 डॉलर प्रति डॉलर पहुँचने औऱ कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी को शीर्ष अदालत से झटका लगने से बाजार कमजोर स्थिति में है। करीब 12.50 बजे सेंसेक्स में 172 और निफ्टी में 48.50 अंकों की गिरावट है। इसी बीच बहुत से शेयर 52 हफ्तों की तलहटी तक फिसल गये हैं। इन शेयरों में इंडोको रेमेडीज (Indoco Remedies), नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya), स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun), एसीसी (ACC), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), पावर फाइनेंस (Power Finance), कैस्ट्रॉल (Castrol), वकरांगी (Vakrangee), सेंट्रल बैंक (Central Bank), सीएट (Ceat), इंडिया सीमेंट्स (India Cements), ईआईडी पैर्री (EID Parry) और पीटीसी (PTC) शामिल हैं। (शेयर मंथन, 18 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"