बाजार में गिरावट के बीच आज 100 से अधिक शेयरों ने 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ है।
कच्चे तेल की कीमतों के 80 डॉलर प्रति डॉलर पहुँचने औऱ कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी को शीर्ष अदालत से झटका लगने से बाजार कमजोर स्थिति में है। करीब 12.50 बजे सेंसेक्स में 172 और निफ्टी में 48.50 अंकों की गिरावट है। इसी बीच बहुत से शेयर 52 हफ्तों की तलहटी तक फिसल गये हैं। इन शेयरों में इंडोको रेमेडीज (Indoco Remedies), नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya), स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun), एसीसी (ACC), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), पावर फाइनेंस (Power Finance), कैस्ट्रॉल (Castrol), वकरांगी (Vakrangee), सेंट्रल बैंक (Central Bank), सीएट (Ceat), इंडिया सीमेंट्स (India Cements), ईआईडी पैर्री (EID Parry) और पीटीसी (PTC) शामिल हैं। (शेयर मंथन, 18 मई 2018)
Add comment