प्रमुख बाजार सूचकांक बीएसई (BSE) 6 कंपनियों को 27 अगस्त से प्रतिबंधित व्यापार खंड में स्थानांतरित करने जा रहा है।
बीएसई ने यह निर्णय कंपनियों द्वारा कॉर्पोरेट नियमन से संबंधित सूचीबद्धता आवश्यकताओं को पूरा न करने के कारण लिया है। इन कंपनियों में विनसम डायमंड्स, केजीएन इंडस्ट्रीज, हेल्थफोर टेक्नोलॉजीज, केजीएन एंटरप्राइजेज, श्री कृष्ण प्रसादम और लायला टेक्सटाइस शामिल हैं।
एक नोटिस के जरिये बीएसई ने इन कंपनियों को 'जेड' ग्रुप में हस्तांतरित किये जाने की घोषणा की है। बता दें कि जेड ग्रुप में आने वाले शेयरों में कारोबार ट्रेड-फोर-ट्रेड आधार पर किया जाता है। यानी इसमें सट्टा व्यापार (Speculative Trading) की अनुमति नहीं होती और प्रतिफल राशि का भुगतान तथा शेयरों की डिलीवरी अनिवार्य होती है।
बीएसई के जेड ग्रुप में एबीजी शिपयार्ड, श्री भवानी पेपर मिल्स, ज्योति स्ट्रक्चर्स, टुडेज राइटिंग, जेम्स होटल्स, रामसरूप इंडस्ट्रीज, गीतांजलि जेम्स और हरियाणा फाइनेंशियल पहले से मौजूद हैं। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2018)
Add comment