गुरुवार को आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों के बेहतर प्रदर्शन के बीच सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।
बैंक, धातू और ऑटो शेयरों में बिकवाली से बाजार की तेजी सीमित रही। आज घरेलू निवेशकों ने 197.87 करोड़ रुपये और विदेशी निवेशकों ने 254.25 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। वहीं कल अमेरिकी बाजार में गिरावट के बाद आज एशियाई बाजारों में कमजोरी रही, जबकि आज यूरोपीयन बाजारों में मजबूती आयी है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,285.75 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 38,416.65 पर खुला और कारोबार के दौरान 38,487.63 अंकों के नये सर्वकालिक उच्च स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 51.01 अंक या 0.13% की बढ़त के साथ 38,336.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,570.90 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,620.70 पर खुल कर 11.85 अंक या 0.10% की बढ़ोतरी के साथ 11,582.75 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर भी 11,620.70 और निचला स्तर 11,546.70 का रहा।
प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मँझोले बाजारों में आज बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.20% की वृद्धि और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.14% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.18% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.44% नीचे फिसले।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 23 शेयरों में मजबूती और 27 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 14 शेयरों में मजबूती और 17 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.30%, एनटीपीसी में 2.05%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.86%, अदाणी पोर्ट्स में 1.68%, पावर ग्रिड में 1.47% और मारुति में 1.43% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा मोटर्स में 4.33%, वेदांत में 2.01%, टाटा स्टील में 1.85%, बजाज ऑटो में 1.52%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.52% और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.21% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)
Add comment