बीएसई (BSE) सरकारी प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिलों में खुदरा निवेशकों के लिए ऑनलाइन बोली मंच शुरू करने जा रहा है।
बीएसई सोमवार 03 दिसंबर से सरकारी प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिलों की ऑनलाइन गैर-प्रतिस्पर्धी बोली के लिए "बीएसई-डायरेक्ट" शुरू करेगा। बीएसई ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सरकारी प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिल के लिए बोली, नीलामी तिथि के एक दिन पहले शाम पाँच बजे बंद होगी।
बता दें कि गैर-प्रतिस्पर्धी निविदा योजना में योग्य निवेशक प्रतिभूतियों की तय मात्रा के लिए कीमत या यील्ड का उल्लेख किये बिना बोली लगा सकते हैं। इस योजना को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2002 में शुरू किया था।
आरबीआई सरकारी प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिल की साप्ताहिक आधार पर नीलामी करता है, जिसमें योजना के तहत अधिसूचित राशि का 5% गैर-प्रतिस्पर्धी बोली की सुविधा के लिए योग्य निवेशकों को आवंटित किया जाता है।
गौरतलब है कि जानकार खुदरा निवेशकों के लिए सरकारी प्रतिभूतियों को उपलब्ध सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक मानते हैं। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2018)
Add comment