मंगलवार को बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी में सत्र में गिरावट दर्ज की गयी।
सेंसेक्स 241.41 और निफ्टी 57.40 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इस बीच एनएसई (NSE) पर आज करीब 227 शेयर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरे।
इन शेयरों में आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital), अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts), आंध्र बैंक (Andhra Bank), बीएएसएफ इंडिया (BASF India), केयर रेटिंग्स (CARE Ratings), एलटी फूड्स (LT Foods), गति (GATI), फिनोलेक्स केबल्स हिंदुस्तान (Finolex Cables Hindustan), ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India), जीओसीएल कॉर्प (GOCL Corporation), इंडियन बैंक (Indian Bank) और जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) शामिल हैं।
इससे पहले शुक्रवार 08 फरवरी को भी एनएसई पर 206 शेयर 52 हफ्तों के निचले भाव तक फिसले थे। उनमें टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा मोटर्स डीवीआर (Tata Motors DVR), आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्ट (IL&FS Transport), रोल्टा इंडिया (Rolta India), क्वालिटी (Kwality), पुंज लॉयड (Punj Lloyd), एबीजी शिपयार्ड (ABG Shipyard), एमआरएफ (MRF), मर्केटर (Mercator), देना बैंक (Dena Bank), अबान ऑफशोर (Aban Offshore), इमामी (Emami) और जीएमडीसी (GMDC) शामिल थे। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2019)
Add comment