आईआईएफएल होल्डिंग्स (IIFL Holdings) के शेयर में 3% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।
दरअसल बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने एनएसईएल घोटाला (NSEL Scam) मामले में कार्रवाई करते हुए इंडिया इन्फोलाइन (India Infoline) या आईआईएफएल की कमोडिटी ब्रोकिंग फर्म को 'अनुचित और अयोग्य' घोषित कर दिया है। सेबी ने मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) की कमोडिटी फर्म के लिए भी इस मामले में यही फैसला किया है।
गौरतलब है कि निवेशकों को ठगने में एनएसईएल (नेशनल स्पॉट एक्सचेंज) के साथ मिलीभगत के आरोप में सेबी की करीब 300 ब्रोकिंग फर्मों के खिलाफ जाँच चल रही है। एनएसईएल मामले में यह पाया गया था कि एक्सचेंज ने अपने यहाँ होने वाले सौदों के लिए जरूरी पर्याप्त स्टॉक (भंडार) नहीं रखा, जबकि ब्रोकरों ने आकर्षक लगने वाले कॉन्ट्रैक्ट निवेशकों को बेच दिये। गौरतलब है कि 2013 में एनएसईएल 5,600 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक गया था।
बीएसई में आईआईएफएल होल्डिंग्स का शेयर 365.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गिरावट के साथ 354.05 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे 372.20 रुपये का स्तर छू कर यह दोबारा लाल निशान में पहुँच गया। करीब 12.40 बजे कंपनी का शेयर 11.40 रुपये या 3.12% की कमजोरी के साथ 353.95 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं मोतीलाल ओसवाल का शेयर इस समय 2.53% की गिरावट दिखा रहा है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2019)
Add comment