कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।
अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति से एशियाई बाजारों में आयी मजबूती से बाजार को सहारा मिल रहा है। ऊर्जा को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों में बढ़ोतरी है। साथ ही बैंक निफ्टी ने 30,646.55 का सर्वकालिक शिखर छू लिया है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,672.91 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 38,858.88 पर खुल कर सुबह 9.20 बजे 224.59 अंक या 0.58% की बढ़त के साथ 38,897.50 पर है, जबकि इसका आज तक का सबसे ऊँचा स्तर 38989.65 रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,623.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,665.20 पर खुल कर 58.45 अंक या 0.50% की मजबूती के साथ 11,682.35 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.93% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.88% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.77% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.16% की बढ़ोतरी है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 41 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 27 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2019)
Add comment