प्रमुख शेयर एक्सचेंज एनएसई (NSE) ने 28 जून से 34 शेयरों के लिए फ्यूचर ऐंड ऑप्शंस (Future & Options) या एफऐंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स जारी नहीं करने की घोषणा की है।
एनएसई इन शेयरों के लिए जुलाई सीरीज के लिए एफऐंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स जारी नहीं करेगा, जो 28 जून से शुरू होगी।
बता दें कि एक्सचेंज हर साल सभी शेयरों के लिए पात्रता मानदंड का आकलन करता है, जो एफऐंडओ खंड में व्यापार के लिए उपलब्ध हों।
एनएसई ने एक सर्कुलर जारी करके जानकारी दी है कि परिपत्र की तारीख (दिनांक 11 अप्रैल, 2018) से एक वर्ष की अवधि के बाद केवल पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले शेयर डेरिवेटिव्स सेगमेंट में रहेंगे।
एक्सचेंज ने कहा है कि मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स महीनों की समाप्ति के बाद 34 प्रतिभूतियों में नये एक्सपायरी महीनों के कॉन्ट्रैक्ट्स जारी नहीं किये जायेंगे। इन 34 शेयरों में अंजता फार्मा, इलाहाबाद बैंक, बीईएमएल, कैन फिन, सीएट, सीजी पावर, चेन्नई पेट्रोलियम, डीसीबी बैंक, गोडफ्रे फिलिप्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी, आईएफसीआई, द इंडिया सीमेंट्स, इंडियन बैंक, जेट एयरवेज, एनएचपीसी, पीसी ज्वेलर, रिलायंस पावर, टाटा कम्युनिकेशंस और वी-गार्ड शामिल हैं। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2019)
Add comment