आज 300 से ज्यादा शेयर पिछले 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिर गये, जिनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्रस्ट के तौर पर काम करने वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) को सुपर-रिच सरचार्ज से छूट देने की माँग को खारिज कर दिया, जिसके बाद बाजार में जोरदार बिकवाली देखी गयी।
करीब 2 बजे सेंसेक्स 471.33 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ 38,426.13 पर है, जबकि निफ्टी 154.20 अंक टूट कर 11,442.70 पर चल रहा है। वहीं छोटे-मँझोले शेयरों में भी खूब बिकवाली हो रही है।
इसी बीच मारुति और महिंद्रा के अलावा हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc), गेल (GAIL), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), बॉश (Bosch), अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance), यस बैंक (Yes Bank), टीवीएस मोटर (TVS Motor), ऑयल इंडिया (Oil India), एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries), एनएलसी इंडिया (NLC India) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) सहित 300 से ज्यादा शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिर गये। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)
Add comment