शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरे 300 से ज्यादा शेयर

आज 300 से ज्यादा शेयर पिछले 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिर गये, जिनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्रस्ट के तौर पर काम करने वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) को सुपर-रिच सरचार्ज से छूट देने की माँग को खारिज कर दिया, जिसके बाद बाजार में जोरदार बिकवाली देखी गयी।
करीब 2 बजे सेंसेक्स 471.33 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ 38,426.13 पर है, जबकि निफ्टी 154.20 अंक टूट कर 11,442.70 पर चल रहा है। वहीं छोटे-मँझोले शेयरों में भी खूब बिकवाली हो रही है।
इसी बीच मारुति और महिंद्रा के अलावा हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc), गेल (GAIL), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), बॉश (Bosch), अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance), यस बैंक (Yes Bank), टीवीएस मोटर (TVS Motor), ऑयल इंडिया (Oil India), एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries), एनएलसी इंडिया (NLC India) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) सहित 300 से ज्यादा शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिर गये। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"