प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) ने चीन के शंघाई स्टॉक एक्सचेंज (Shanghai Stock Exchange) सा एसएसई के साथ करार किया है।
दोनों स्टॉक एक्सचेंजों ने एक दूसरे के बाजार में गतिविधियों को समझने और सहयोग करने के लिए हाथ मिलाया है। करार के तहत दोनों स्टॉक एक्सचेंज बाजारों के विकास के लिए आगे सहयोग की संभावना तलाशने के अलावा छोटे-मध्यम उद्यमों की तरक्की को सहारा देने के लिए संयुक्त शोध करेंगे।
साथ ही बीएसई और एसएसई मिल कर एक्सचेंजों पर दोहरी लिस्टिंग की संभावना तलाशेंगे। निश्चित आय बाजार और विदेशी उत्पादों के लिए संयुक्त ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म विकसित करने भी ध्यान दिया जायेगा।
उधर एनएसई पर बीएसई का शेयर 556.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली बढ़ोतरी के साथ 557.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे बीएसई का शेयर 1.20 रुपये या 0.22% की वृद्धि के साथ 558.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर बीएसई की बाजार पूँजी 28.90 अरब रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 837.60 रुपये और निचला स्तर 534.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2019)
Add comment