कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ खुले हैं।
शुरुआती कारोबार में फार्मा और आईटी को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों के सूचकांक हरे निशान में हैं। बाजार को सकारात्मक वैश्विक रुझानों से भी सहारा मिला है।
चीन की ओर से व्यापार करार होने को लेकर उम्मीद जताये जाने का बाजारों पर अच्छा असर दिखा है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष सितंबर में निर्धारित वार्ता के अगले दौर पर चर्चा कर रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,068.93 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 37,222.26 पर खुला। 9.25 बजे के करीब सेंसेक्स 128.52 अंकों या 0.35% की वृद्धि के साथ 37,197.45 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,948.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,987.80 पर खुल कर 44.75 अंकों या 0.41% की बढ़ोतरी के साथ 10,993.05 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.56% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.32% की बढ़ोतरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.68% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.61% की वृद्धि है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 38 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 26 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)
Add comment