कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद सुलझने की उम्मीद से एशियाई बाजारों में आयी तेजी का भारतीय बाजार पर भी सकारात्मक असर पड़ा। अलग-अलग सेक्टरों पर नजर डालें तो बैंक, फार्मा और इन्फ्रा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं ऑटो, ऊर्जा, आईटी और धातु शेयरों पर बिकवाली का दबाव रहा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 40,286.48 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 40,408.48 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40,650.06 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 70.21 अंकों या 0.17% की बढ़ोतरी के साथ 40,356.69 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,872.10 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,904.20 पर खुल कर 23.35 अंकों या 0.32% की बढ़ोतरी के साथ 11,895.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,973.65 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 19 शेयरों में मजबूती और 31 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं सेंसेक्स के 31 प्रमुख शेयरों में से 12 शेयरों में बढ़ोतरी और 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 8.42%, एसबीआई में 5.19%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.60%, सन फार्मा में 1.18%, टाटा मोटर्स में 0.96% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.68% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 1.85%, बजाज ऑटो में 1.43%, मारुति सुजुकी में 1.38%, आईटीसी में 1.30%, वेदांत में 1.29% और एनटीपीसी में 1.14% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,140 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,461 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 163 शेयर सपाट रहे।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले सूचकांकों में मिली-जुली स्थिति रही। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.63% की बढ़त आयी, जबकि बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) 0.13% की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.32% की वृद्धि और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.19% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2019)
Add comment