कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार को बेंचमार्क सूचकांकों में सकारात्मक गति देखने को मिली, इसके साथ ही निफ्टी 142 अंक ऊपर जबकि सेंसेक्स 454 अंकों बढ़ गये।
क्षेत्रों में निजी बैंक सूचकांक में 2% की बढ़त आयी, जबकि ऑटो और चुनिंंदा एफएमसीजी स्टॉक में एकदिनी मुनाफावसूली रही। तकनीकी तौर से सुबह के शुरुआती एकदिनी करेक्शन के बाद, बाजार ने 23170/76600 के स्तर पर समर्थन लिया और तीव्र वापसी दर्ज की।
दैनिक और एकदिनी चार्टों पर इसने हायर बॉटम की संरचना बनायी है, जो मौजूदा स्तरों से तेजी जारी रहने का संकेत देती है। हमारा मानना है कि 23170/76600 और 23000/76000 के स्तर दैनिक कारोबारियों के लिए मुख्य समर्थन स्तर की तरह काम करेंगे।
बाजार अगर इसके ऊपर टिका रहा तो ये 23450-23500/77300-77500 के स्तर तक वापस उछाल आ सकती है। 23500/77500 के ऊपर बाजार में शॉर्ट कवरिंग का अनुमान है। हालाँकि अगर ये 23000/76000 के स्तर के नीचे फिसल गया, तो अपट्रेंड कमजोर हो सकता है। इसके नीचे कारोबारी लॉन्ग पोजीशन से निकलने पर विचार कर सकते हैं।
बैंक निफ्टी जब तक 49000 और 50000 के स्तर के बीच कारोबार कर रहा है, कमजोरी का रुझान जारी रह सकता है। नीचे की तरफ ये 48000-47500 के स्तर छू सकता है। हालाँकि अगर ये 50000 के स्तर को तोड़ कर ऊपर निकलता है, तो इसके 51000 का स्तर छूने की संभवना बहुत बढ़ जायेगी।
(शेयर मंथन, 21 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment