
श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के शेयरों की बिक्री मात्रा 126.48% से भी अधिक बढ़ने से कंपनी के शेयर भाव में बढ़ोतरी हुई।
मंगलवार को अब तक कंपनी के 5.73 लाख शेयरों में कारोबार हुआ है। सोमवार के कंपनी के 2.53 लाख शेयरों में कारबार हुआ था। बीएसई में श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस का शेयर 53.85 रुपये के सोमवार के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 54.45 रुपये पर खुला और 57.15 रुपये के उच्च स्तर तक गया। अपराह्न करीब सवा दो बजे श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में 1.45 रुपये (2.69%) की बढ़त के साथ 55.30 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 14 मार्च, 2016)
Add comment