
एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल संग्रह के लिए अनुमति पत्र दे दिया है। एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स अब अधिकारिक रूप से शुल्क संग्रह एजेंसी से उपयोगकर्ता शुल्क ले सकेगी।
बीएसई में एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलपर्स का शेयर 38.45 रुपये के सोमवार के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को गिरावट के साथ 38.20 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 39.7 रुपये के उच्च स्तर तक चले गये। कारोबार समाप्ति के समय एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयर में 0.50 रुपये (1.30%) की बढ़त के साथ 38.95 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 15 मार्च, 2016)
Add comment