
आईटीसी (ITC) ने ऑस्ट्रेलिया की टेक्निको पीटीवाई (Technico Pty) की भारत स्थित सहायक कंपनी टेक्निको एग्री साइंसेज (Technico Agri Sciences) को खरीदने का ऐलान किया है।
आईटीसी ने टेक्निको एग्री साइंसेज की पूरी इक्विटी हिस्सेदारी 121 करोड़ रुपये में खरीद ली है। इस सौदे के तहत टेक्निको एग्री साइंसेज अब आईटीसी की सहायक कंपनी बन गयी है। यह अधिग्रहण 22 मार्च को पूरा हुआ है। बीएसई में आईटीसी का शेयर बुधवार 23 मार्च को 0.70 रुपये (0.22%) की मामूली बढ़त के साथ 324.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले वर्ष 26 अक्तूबर को 52 हफ्तों के उच्च स्तर 359.75 रुपये पर था, जबकि इसी अवधि में निचला स्तर 29 फरवरी 2016 को 268 रुपये था। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2016)
Add comment