इन्फ्रास्ट्रक्चर फर्म आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी को 153.99 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से गुजरात में 765 केवी ट्रासमिशन लान के काम के लिये दिया गया है। इस काम में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर से जुड़े 765 केवी भुज-बनासकांठा ट्रासमिशन लाइन के लिए आपूर्ति अनुबंध भी शामिल है। इस परियोजना के पूरे होने की अवधि 24 महीने हैं। कंपनी को यह ठेका अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के तहत मिला है। बीएसई में आईएल ऐंड एफएस इंजीनियरिंग का शेयर बुधवार 26 मार्च को 0.85 रुपये या 1.93% की बढ़त के साथ 44.90 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार दौरान यह शेयर 45 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर यह 43.90 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2016)
Add comment