
पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech) को सड़क निर्माण के लिए 1,155 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत एनएच 74 के नगीना-काशीपुर खंड के चार लेन के हाइवे के निर्माण लिए मिला है।
बीएसई में पीएनसी इंफ्राटेक का शेयर गुरुवार को 527.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मामूली कमजोरी के साथ 522.00 रुपये पर खुला। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 4.85 रुपये (0.92%) की गिरावट के साथ 522.25 रुपये पर ही सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 1 अप्रैल 2016)
Add comment