भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपनी 4जी इंटरनेट सेवा का विस्तार करते हुए तेलंगाना के 15 कस्बों में यह सेवा शुरू की है।
भारती एयरटेल भारत की सर्वश्रेष्ठ ऑपरेटर और अफ्रीका तथा एशिया के 20 देशों में संचालन करने वाली विश्व की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी है। कंपनी ने “प्रोजेक्ट लीप” नाम से नवंबर 2015 में 60,000 करोड़ रुपये की लागत से नेटवर्क ट्रांसफॉर्मेशन और विस्तार कार्यक्रम शुरू किया था, जिसका लक्ष्य नेटवर्क गुणवत्ता में सुधार और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराना था।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर मंगलवार को 330.35 रुपये पर बंद हुआ था। यह आज बुधवार को बढ़त के साथ 334.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 339.40 रुपये और निचला स्तर 331.90 रुपये रहा है। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 4.30 रुपये (1.30%) की बढ़त के साथ 334.65 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 6 अप्रैल 2016)
Add comment