
आईटीसी (ITC) और स्टारवुड होटल्स ऐंड रिजॉर्ट ने अपनी मौजूदा साझेदारी को बढ़ाने के लिए समझौता किया है।
इस साझेदारी में 11 आईटीसी लग्जरी क्लेक्शन होटल्स और शेराटन ब्रांड नाम के अंतर्गत एक होटल शामिल है। अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए दोनों कंपनियों ने भारत में दि लग्जरी कलेक्शन होटल्स नाम से 3 नये होटलों की शुरुआत करने की भी घोषणा की।
बीएसई में आईटीसी का शेयर बुधवार को 326.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 328.40 रुपये पर खुला, जो कि इसका उच्च स्तर भी रहा। बढ़त के साथ खुलने के बावजूद कारोबार की शुरुआत में ही यह लाल रेखा से नीचे चला गया। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 6.50 रुपये (1.99%) की गिरावट के साथ 319.60 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 7 अप्रैल 2016)
Add comment