
मार्च में टाटा मोटर्स ग्रुप की वैश्विक बिक्री पिछले साल के मुकाबले 11% बढ़ कर 118,750 हो गयी है।
वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी की संचयी बिक्री भी बढ़ 10,66,254 हो गयी है। जो पिछले साल के मुकाबले 8% ज्यादा है। कंपनी की व्यावसायिक वाहनों की वैश्विक बिक्री में भी 18% का इजाफा हुआ है और यह 45,235 हो गयी है। संचयी व्यावसायिक वहानों की बिक्री 4% बढ़ कर 391,629 हो गयी है। यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री पिछले साल यानी मार्च 2015 से 8% बढ़ कर 73,515 हो गयी है। यात्री वाहनों की संचयी बिक्री में 11% की वृद्धि हुयी है। बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर शुक्रवार 372.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 373.25 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 382.50 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 373.25 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.20 बजे कंपनी के शेयर 9.80 रुपये या 2.63% की बढ़त के साथ 382.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2016)
Add comment