
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में भारत सरकार को तरजीही आधार पर 7,15,04,945 इक्विटी शेयर जारी करने का निर्णय किया गया है।
इन 10 रुपये प्रति अंकित मूल्य वाले शेयरों को कंपनी 74.82 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर जारी करेगी, जिससे कंपनी कुल 535 करोड़ रुपये जुटायेगी।
बीएसई में बुधवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 1.19% की बढ़त के साथ 76.65 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 77.70 रुपये और निचला स्तर 75.90 रुपये रहा था। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 12 मई 2015 को 114.80 रुपये और निचला स्तर 17 फरवरी 2016 को 48.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2016)
Add comment