
यस बैंक (Yes Bank) ने 2,23,150 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं, जिनका अंकित मूल्य 10 रुपये है।
कंपनी ने यह शेयर कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के अंतर्गत आवंटित किये हैं। इसके साथ ही कंपनी की चुकता शेयर पूंजी बढ़ कर 4.20 अरब रुपये हो गयी है।
बीएसई में बुधवार को यस बैंक का शेयर 1.17% की गिरावट के साथ 869.50 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 875.00 रुपये और निचला स्तर 866.00 रुपये रहा था। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1 जून 2015 को 897.00 रुपये और निचला स्तर 24 अगस्त 2015 को 590.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2016)
Add comment