खबरों के अनुसार आईटीसी (ITC) ने जानकारी दी है कि स्वास्थ्य चेतावनी मामले में उच्च न्यायाल्य का फैसला कंपनी के पक्ष में जाने से कंपनी दोबारा सिगरेट फैक्ट्रियों में उत्पादन शुरू करेगी।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा तंबाकू उत्पादों के पैकेटों पर स्वास्थ्य चेतावनी को 20% से 85% किये जाने से आईटीसी ने अपनी सिगरेट फैक्ट्रियाँ बंद कर दी थीं। साथ ही आईटीसी इस मामले को आदालत में ले गयी थी और कंपनी की तरफ से कहा गया था कि जब तक इस नियम में स्पष्टता नहीं आती तब तक सिगरेट फैक्ट्रियाँ बंद रहेंगी।
बीएसई में आईटीसी का शेयर बुधवार के 330.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 334.50 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयर में 1.05 रुपये (0.32%) की बढ़त के साथ 332.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2016)
Add comment