फार्मा प्रमुख ल्युपिन की सहायक कंपनी ने फयवोलव दवा को अमेरिकी बाजार में उतारा है।
यह दवा वार्नर चिलकॉट फेमहर्ट एबी रेटेड जेनरिक के बराबर है। इस दवा का उपयोग ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम और गंभीर वसमोटर के इलाज के लिए किया जाता है। बीएसई में ल्युपिन के शेयर बुधवार के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 1,547 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,596.35 रुपये तक चढ़े जबकि नीचे की ओर 1,546.10 रुपये तक फिसला। दोपहर 3.24 बजे कंपनी के शेयर 27.15 रुपये या 1.76% की बढ़त के साथ 1,571.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन 18 अप्रैल 2016)
Add comment