भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपनी 4 जी इंटरनेट सेवा का विस्तार करते हुए कल सोवमार को तमिलनाडु के तीन कस्बों चिदंबरम, श्रीपेरंबुदूर और कराईकुडी में यह सेवा शुरू की है।
इस मौके पर कंपनी के केरल और तमिलनाडु के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉर्ज मथेन ने कहा कि भारत में उपभोक्ता 4 जी इंटरनेट सेवा में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और वैसे ही एयरटेल 4 जी इंटरनेट के बाजार में नेतृत्व करने के लिए उत्साहित है।
बीएसई में कल सोमवार को भारती एयरटेल का शेयर 1.92% की बढ़त के साथ 358.55 रुपये पर बंद हुआ। सोमवार को कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 363.00 रुपये और निचला स्तर 352.50 रुपये रहा। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 21 जुलाई 2015 को 452.45 रुपये और निचला स्तर 29 जनवरी 2016 को 282.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2016)
Add comment