
मीडिया खबरों के मुताबिक महिंद्रा ऐंड महिंद्रा एक अंतरराष्ट्रीय गैर लाभ समूह के नेतृत्व में वैश्विक ऊर्जा अभियान से जुड़ने वाली देश की पहली कंपनी बन गयी है।
अंताराष्ट्रीय गैर लाभ समूह के नेतृत्व में कंपनी दुनिया के सबसे प्रभावशाली कारोबार के ऊर्जा उत्पादकता को दोगुना करने के लिए काम करेगी। ईपी 100 अभियान में शामिल होने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2030 तक अपने ऊर्जा उत्पादक्ता को दोगुना करने के लिए उत्पादकता प्रतिबंद्ध है। बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर गुरुवार 1308.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1315 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.42 बजे 17.75 रुपये या 1.36% की बढ़त के साथ 1,325.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)
Add comment