
टाटा मोटर्स अपनी विस्तार योजना को पूरा करने के लिए गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
पिछले साल मई में विस्तार योजना को पूरा करने के लिए कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर से 4,400 करोड़ रुपये जुटाये थे। प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करना कंपनी के फंड जुटाने की योजना का हिस्सा है। बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर शुक्रवार को सपाट 411.45 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 419.90 रुपये तक चढ़े जबकि नीचे की ओर यह 408.30 रुपये तक फिसला। अंत में यह शेयर 5.50 रुपये या 1.34% की बढ़त के साथ 416.95 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 266 रुपये का रहा था जबकि 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 534 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2016)
Add comment