लार्सन ऐंड टुब्रो (एलटी) की सहायक कंपनी एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन को 1798 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी के पानी और प्रवाह उपचार व्यापार खंड को पूरा सीवर नेटवर्क सिस्ट्म्स और प्रति दिन 105 मिलियन लीटर की कुल क्षमता के साथ स्टेट ऑफ आर्ट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स को विक्रेंदित करने के लिए दिया गया है। कंपनी ट्रासपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने केरला में मुक्कोला जंकशन से को चार लेन करने 497 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। पावर ट्रासमिशन और वितरण कारोबार को घरेलू और अंतराष्ट्रीय बाजारों में 407 करोड़ का ठेका मिला है। वहीं बिल्डिंग ऐंड फैक्ट्रिज व्यापार को मुंबई में 329 करोड़ रुपये का आवासीय परियोजना मिली है। बीएसई में लार्सन ऐंड टुर्बो के शेयर बुधावार को सपाट 1,281 रुपये पर सपाट खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,288 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 1,273.50 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे कंपनी के शेयर 3.50 रुपये या 0.27% की गिरावट के साथ 1,277.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2016)
Add comment