वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में स्वराज इंजंस (Swaraj Engines) का लाभ 39.35% बढ़ कर 11.65 करोड़ रुपये हो गया है।
सालाना आधार पर कंपनी के लाभ में 41.21% की बढ़त हुई है। इसके अलावा सालाना आधार पर ही कंपनी की आय 9.29% बढ़ कर 113.99 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की आय में 7.96% की बढ़त हुई है। इन मजबूत नतीजों से कंपनी के शेयर भाव में मजबूती आयी है।
बीएसई में स्वराज इंजंस का शेयर मंगलवार के 1,120.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बुधवार को बढ़त के साथ 1,154.50 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,175.00 रुपये रहा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में 44.25 रुपये (3.95%) की बढ़त के साथ 1,164.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2016)
Add comment