प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के तिमाही नतीजों पर बाजार की प्रतिक्रिया नकारात्मक रही है और ब्रोकिंग फर्मों ने इन नतीजों को उम्मीदों से कमजोर बताया है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि कंपनी के तीसरी तिमाही (जनवरी-मार्च 2016) के नतीजे फीके रहे हैं, क्योंकि डॉलर आय में वृद्धि और एबिज मार्जिन के आँकड़े अनुमानों से नीचे रहे। एंजेल ब्रोकिंग की वीपी रिसर्च - आईटी सरबजीत कौर नांगरा ने भी कहा है कि कंपनी की आमदनी और मुनाफे के आँकड़े अनुमानों से कम रहे हैं।
2015-16 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने तिमाही-दर-तिमाही 1.3% की वृद्धि दर्ज करते हुए 158.7 करोड़ डॉलर की आय दर्ज की, जबकि एंजेल ब्रोकिंग का अनुमान 160.7 करोड़ डॉलर का था। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने भी 160.5 करोड़ डॉलर का अनुमान रखा था।
रुपये में देखें तो कंपनी ने एंजेल के 10,850 करोड़ रुपये के अनुमान की तुलना में 10,698 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है। इसमें तिमाही-दर-तिमाही 3.4% की वृद्धि हुई है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 4.7% वृद्धि के साथ 10,827 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया था।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने बीती तिमाही में 20.7% का एबिट मार्जिन हासिल किया है, जिसमें पिछली तिमाही से 0.70% अंक की वृद्धि हुई है। मगर आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा है कि उसका अनुमान 20.9% एबिट मार्जन रहने का था। एंजेल ब्रोकिंग ने एबिट मार्जिन को अपने अनुमानों के अनुरूप बताया है।
कंपनी का तिमाही मुनाफा भी बाजार अनुमानों से पीछे रह गया। इसने बीती तिमाही में 1926 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया है, जबकि आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 1965 करोड़ रुपये का और एंजेल ब्रोकिंग ने 1936 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था।
इन नतीजों के बाद एंजेल ब्रोकिंग ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज के लिए खरीद रेटिंग कायम रखते हुए 1038 रुपये का लक्ष्य बताया है। वहीं आईसीआईसीआई डायरेक्ट का कहना है कि वह प्रबंधन की कॉन्फ्रेंस कॉल के बाद अपने अनुमानों और लक्ष्य भाव की समीक्षा करेगा।
कमजोर नतीजों के बाद आज एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर पर काफी दबाव नजर आ रहा है। लगभग 12.10 बजे यह बीएसई में 29.60 रुपये या 3.53% की गिरावट के साथ 808.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)
Add comment