
भारत की सबसे बड़ी रियल्टी फर्म डीएलएफ (DLF) ने नोएडा में अपने एक नये शॉपिंग मॉल का लोकार्पण किया है।
1,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए इस मॉल को देश के सबसे बड़े मॉलों में से एक बताया जा रहा है। कंपनी को इस मॉल के किराए से प्रतिवर्ष 225 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है।
बीएसई में डीएलएफ का शेयर बुधवार के 123.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ 123.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 128.75 रुपये और निचला स्तर 122.50 रुपये रहा है। करीब पौने तीन बजे कंपनी के शेयर में 3.30 रुपये (2.68%) की बढ़त के साथ 126.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)
Add comment