दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से लैकसामाइड दवा के उत्पादन और बिक्री की मंजूरी मिल गयी है।
यह दवा 50 एमजी,100 एमजी, 150 एमजी और 200 एमजी में बजार में उपलब्ध होगा। यह अनुमोदित एएनडीए (ANDA) यूएसबी के विमपैट दवा (आरएलडी) 50 एमजी, 100 एमजी, 150 एमजी और 200 एमजी के बाराबर है। इस दवा का आंशिक ऑनसेट दौरों के इलाज के लिए किया जायेगा। बीएसई में अरबिंदो फार्मा के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ 763.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 774.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 756 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.03 बजे कंपनी के शेयर 2.80 रुपये या 0.37% की गिरावट के साथ 761.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment