
वार्षिक आधार पर यूपीएल (UPL) का लाभ वित्त वर्ष 2014-15 के 1,166.36 करोड़ रुपये की तुलना में 2015-16 में बढ़ कर 1,342.96 करोड़ रुपये रहा।
साथ ही तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में कंपनी का लाभ 595.44 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 451.35 करोड़ रुपये था। साथ ही तिमाही और वार्षिक आधार पर कंपनी की आय में भी वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी की आय 12,090.52 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में बढ़ कर 13,301.51 करोड़ रुपये रही। साथ ही तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आय 4,339.72 करोड़ रुपये रही, जो कि पछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,624.33 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में यूपीएल का शेयर शुक्रवार के 538.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 542.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 41.65 रुपये (7.74%) की बढ़त के साथ 580.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 2 मई 2016)
Add comment