
वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में एचडीएफसी का लाभ 30.76% बढ़ कर 3,460.46 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी को 2,646.35 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 14,737.40 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.53% बढ़ कर 17,027.21 करोड़ हो गयी है। वित्त वर्ष 2015-16 के अंत में कंपनी का लाभ 16.29% बढ़ कर 10,190.26 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 8,762.62 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 10.05% बढ़ कर 53,257.11 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी की कुल आय 48,390.03 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में एचडीएफसी के शेयर आझ सोमवार को बढ़त के साथ 1097.95 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1097.95 रुपये तक चढ़े जबकि नीचे की ओर यह 1079.05 रुपये तक फिसले। दोपहर करीब 2.27 बजे कंपनी के शेयर 3.20 रुपये या 0.29% की बढ़त के साथ 1092 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2016)
Add comment