
अप्रैल में हीरो मोटोकॉर्प की दोपहिया वाहनों की बिक्री 15% बढ़ कर 612,739 हो गयी है।
पिछले साल अप्रैल 2015 में कंपनी ने 533.305 दोपहिया वहानों की बिक्री की थी। कंपनी की बिक्री में लगातार तीसके महीने वृद्धि हुयी है। कंपनी ने फरवरी में 13.6% और मार्च 14% की बिक्री की थी। इसके साथ ही 100सीसी सेगमेंट के साथ 125सीसी सेगमेंट में भी अपना नेतृत्व को बनाये हुए। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर सोमवार 2907. 70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 2955 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 2959 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 2895.10 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.38 बजे कंपनी के शेयर 5.40 रुपये या 0.19% की गिरावट के साथ 2.902.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन,03 मई 2016)
Add comment