लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक ने एल्कजॉप नॉर्डिक एएस के साथ एक बहुवर्षीय समझौता किया है।
आईटी सेवाएं और समाधान प्रदान करने वाली इस कंपनी ने यह समझौता इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट और डाटा केंद्र सेवाएं देने के लिए किया है।
बीएसई में लार्सन एंड टुब्रो का शेयर गुरुवार के 1,273.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को गिरावट के साथ 1,269.80 रुपये पर खुला और 1,272.00 रुपये के उच्च स्तर तक गया है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 6.95 रुपये (0.55%) की गिरावट के साथ 1,266.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2016)
Add comment