वित्त वर्ष 2015-16 में प्रोक्टर ऐंड गैम्बल का लाभ 11.98% बढ़ कर 97.30 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 86.89 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी 572.94 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.25% बढ़ कर 637.43 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की बिक्री 10.52% बढ़ कर 613.23 करोड़ रुपये है। पिछले साल कंपनी ने 554.84 करोड़ रुपये की बिक्री की थी। बीएसई में प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल के शेयर में सुबह से ही गिरावट देखी जा रही है। आज शुक्रवार को यह शेयर गिरावट के साथ 6,301 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.50 बजे कंपनी के शेयर 95.35 रुपये या 1.49% की गिरावट के साथ 6,309 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2016)
Add comment