दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से फेनोफाइब्रेट दवा के उत्पादन और बिक्री की मंजूरी मिल गयी है।
यह दवा वित्त वर्ष 2016-16 के पहली तिमाही के अंत तक आ सकती है। यह अनुमोदित एएनडीए (ANDA) एबीबीवीई के ट्राइकोर दवा के सूचीबद्ध दवा के बराबर है। फेनोफाइब्रेट दवा का उपयोग रक्त में उच्च स्तर के कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के इलाज के लिए किया जायेगा। बीएसई में अरबिंदो फार्मा के शेयर आज शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 805 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 807 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 795.15 रुपये पर फिसाल। पूर्वाह्न करीब 11.27 बजे कंपनी के शेयर 3.45 रुपये या 0.43% की गिरावट के साथ 802.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2016)
Add comment