
टेस्टी बाइट इटेबल्स (Tasty Bite Eatables) को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुए 3.17 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 85.48% की बढ़त के साथ 5.88 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
साथ ही वार्षिक आधार पर कंपनी के लाभ में 49.30% की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 में हुए 10.79 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में 16.11 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2014-15 में 176.85 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2015-16 में 208.32 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में कल शुक्रवार को टेस्टी बाइट इटेबल्स का शेयर 16.00 रुपये (0.94%) की गिरावट के साथ 1,687.00 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह 1,730.00 रुपये के उच्च स्तर तक गया और नीचे की ओर 1,591.00 रुपये तक फिसला। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,810.00 रुपये और निचला स्तर 783.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2016)
Add comment