
खबरों के अनुसार टाइटन के आईवियर उपभोक्ता व्यापार टाइटन आईप्लस द्वारा नोएडा और मुंबई में दो सैटेलाइट लेंस उत्पादन संयंत्रों की शुरुआत की जायेगी।
इन प्रत्येक संयंत्रों में 4-5 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि कंपनी का आईवियर व्यापार सालाना आधार पर 15% की वृद्धि कर रहा है और कंपनी को इस वर्ष में भी इसमें समान वृद्धि की उम्मीद है।
बीएसई में टाइटन का शेयर बुधवार के 369.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 371.55 रुपये पर खुला है। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 2.25 रुपये या 0.61% की बढ़त के साथ 372.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 7 दिनों की अवधि में उच्च स्तर 374.70 रुपये और निचला स्तर 352.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 मई 2016)
Add comment