वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में अरविंद का लाभ 128.75 % बढ़ कर 110.33 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी को पिछले साल 48.23 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी की आय 2,040.51 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.67% बढ़ कर 2,319.56 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की बिक्री 13.85% बढ़ कर 2,314 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष 2015-16 के अंत में कंपनी का लाभ 6.33% बढ़ कर 362.70 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 341.10 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय़ 7851.40 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 8450.41 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में अरविंद के शेयर आज शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ खुले। कारोबार के दौरान यह 305 रुपये तक ऊपर गया और नीचे की ओर 298.20 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.10 बजे कंपनी के शेयर 2.60 रुपये या 0.86% की बढ़त के साथ 298.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2016)
Add comment